ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों
-
भारत में ब्लॉग्गिंग कैसे करे?
ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है। एक टॉपिक (niche) चुने जिसमें आपका दिलचस्पी है। एक डोमैन खरीदे, वेब होस्टिंग खरीदे या blogger का मुक्त होस्टिंग लीजिए। ब्लॉग पर लिखना शुरू करे। जब ज्यादा लोग आपका ब्लॉग पर आएंगे आपका कमाई बढ़ने लगेगा।
-
ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है?
ऐसा की विशेष उत्तर नहीं है की आप ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कम सकते है। बहुत लोग है जो ब्लॉग बनाकर हर महीने 40-50 लाख रुपए से भी अधिक कमाई करलेट है। 1000 व्यूज पर आपको 400 से 1000 रुपए मिलेंगे। जितना ज्यादा लोग आपका ब्लॉग में आयेंगे आपका कमाई बढ़ता रहेगा।
-
क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?
हाँ दोस्तो आप एक मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है। Blogger और WordPress दोनो का मोबाइल एप भी है, जिसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है। लेकिन कंप्यूटर से का करना थोड़ा आसान होता है। बहुत सारे ब्लॉगर मोबाइल से काम करना शुरू किया था और आज हर महीने लाखों रूपए कमा रहे है। निवेश
-
क्या 2023 में ब्लॉग्गिंग करना सही रहेगा?
ऐ इसके उपर निर्भर करता है की आप किस टोपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते है। २०२३ में भी ब्लॉग बनकर पैसे कमा सकते है। लेकिन ब्लॉग्गिंग करना पहले जैसा आसान नहीं रहा, अब प्रतियोगिता थोड़ा बढ़ गया है। फिर भी आप २०२३ में ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते है।
-
ब्लॉग्गिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कर है?
ब्लॉग्गिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौनसा है, ऐ तो सबके लिए अलग अलग है, क्योंकि सबका दिलचस्पी अलग अलग है। पर कुछ ऐसा टॉपिक है जिसपे कमाई ज्यादा होता है जैसे की – टेक्नोलॉजी, गेमिंग, निवेश, क्रिप्टो, यात्रा ब्लॉग इत्यादी।